Chapra police reveals robbery, 05 accused arrested
Chapra police reveals robbery, 05 accused arrested

छपारा पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 05 आरोपित गिरफ्तार

छपारा पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 05 आरोपित गिरफ्तार सिवनी,02 जनवरी(हि.स.)। जिले के छपारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम छपारा कला बायपास के पास बीते माह सिवनी निवासी महेन्द्र मालवीया से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई लूट का खुलासा सिवनी पुलिस ने शनिवार को किया है। सिवनी पुलिस ने इस लूट के मामले में 05 आरोपितों के कब्जे से 02 लाख 23 हजार का मशरुका बरामद करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष शनिवार को पेश किया है। सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोब्रागडे ने शनिवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिसंबर 20 को सिवनी निवासी महेन्द्र पुत्र दयाराम मालवीया को छपारा कला बॉयपास के पास अज्ञात व्यक्तियों ने सिर पर डण्डा मारकर उसके पास बैग में रखे 01 लाख 58 हजार 750 रूपये व 50 हजार का चैक एवं 2 ब्लैंक चैक व बाऊचर छीनकर भाग गये थे। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने भादवि की धारा 394 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना स्तर पर पुलिस टीम गाठित की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 05 संदेहियों क्रमशः भगवानदास उर्फ गोलू , रोहित उर्फ मास अहिरवार, आकिब अंसारी , आकाश वंशकार और निलेश उर्फ नीलू डेहरिया सभी निवासी छपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा लूट करना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में उपयोग की गई 02 मोटरसाइकिल, लूटा गया बैग, नगदी रकम 63 हजार रूपये , 06 नग मोबाइल बरामद करते हुए गिरफ्तार कर शनिवार को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in