cbi-sent-medical-report-of-anubrata-mandal-to-aiims-for-investigation
cbi-sent-medical-report-of-anubrata-mandal-to-aiims-for-investigation

सीबीआई ने जांच के लिए एम्स भेजी अनुब्रत मंडल की मेडिकल रिपोर्ट

कोलकाता, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल की मेडिकल रिपोर्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को भेज दी है। ताकि रिपोर्ट की प्रामाणिकता की जांच की जा सके। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि अनुब्रत मंडल के वकील ने सोमवार शाम को उनकी मेडिकल रिपोर्ट हमें भेजी थी। हमने उसे तुरंत एम्स, नई दिल्ली भेज दिया है ताकि वहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों की राय ली जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई एम्स, कमांड अस्पताल और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी गई राय के आधार पर अनुब्रत मंडल का परीक्षण कराने के लिए अदालत जाने पर विचार कर सकती है। सोमवार को अनुब्रत मंडल ने सीबीआई के एसीबी और एससीबी को पत्र लिखा और कहा कि वह 21 मई, 2022 के बाद ही सीबीआई के अधिकारियों के सामने पेश हो सकेंगे। सीबीआई का मानना है कि मंडल शुरू से ही सीबीआई के अधिकारियों का सामना करने से बचने के लिए मेडिकल रिपोर्ट को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। सात बार समन जारी करने के बावजूद मंडल सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उनके खिलाफ मवेशी और कोयले की तस्करी के अलावा चुनावी हिंसा का भी केस दर्ज है। 6 अप्रैल को उन्हें सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने 17 दिन बिताए। वह 22 अप्रैल को अस्पताल से अपने कोलकाता स्थित आवास पर लौटे। पिछले दो दिनों में उन्हें सीबीआई कार्यालय में पेश होने के लिए दो समन मिले। लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वह पेश नहीं हुए। उन्होंने एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड को रिपोर्ट दिखायी, जिसमें उन्हें चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है। --आईएएनएस पीके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in