cbi-searches-premises-of-former-maharashtra-home-minister-deshmukh-in-ca-in-money-laundering-case
cbi-searches-premises-of-former-maharashtra-home-minister-deshmukh-in-ca-in-money-laundering-case

सीबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री देशमुख के सीए के परिसरों में तलाशी ली

मुंबई, 12 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के परिसरों पर कथित तौर पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने मंत्री के खिलाफ दर्ज धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में यह कथित छापेमारी की है। एक सूत्र ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी शुक्रवार रात मुंबई पहुंचे और शनिवार की सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया। सूत्र ने कहा, नागपुर और मुंबई में 12 स्थानों पर तलाशी ली गई। हमने सीए के बयान दर्ज किए हैं। 21 अप्रैल, 2021 को सीबीआई ने देशमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और जांच शुरू की थी। अब इस एफआईआर के सिलसिले में छापेमारी की जा रही है। सूत्र ने कहा कि वे पिछले तीन साल के वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहे हैं। टीम देशमुख के बिजनेस डीलिंग (व्यावसायिक सौदे) की भी जानकारी जुटा रही है। सीबीआई देशमुख के व्यापारिक सहयोगियों के बारे में जानना चाहती है। उनके बीच किए गए लेनदेन को टीम द्वारा स्कैन किया जाएगा। अधिकारियों की कथित पोस्टिंग और स्थानांतरण से संबंधित 100 करोड़ रुपये के पीएमएलए मामले में 1 नवंबर, 2021 को देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.