cbi-arrests-3-pwd-officers-from-jampk
cbi-arrests-3-pwd-officers-from-jampk

सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के 3 पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पीडब्ल्यूडी (जम्मू-कश्मीर) के तीन अधिकारियों को रियासी जिले में चिकित्सा उपकेन्द्र के निर्माण से संबंधित फाइल पास कराने को लेकर एक शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 1.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक अधीक्षण इंजीनियर, दूसरा तकनीकी अधिकारी और तीसरा जूनियर इंजीनियर है। सभी को पीडब्ल्यूडी (आर एंड बी), सर्कल उधमपुर-रियासी में तैनात किया गया था। अधिकारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया और मामले की जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई। अधिकारी ने कहा, हमें अधिकारी की रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। यह आरोप लगाया गया था कि शिकायतकर्ता की फर्म को 2017-18 के दौरान जिला रियासी में एक चिकित्सा उप-केंद्र के निर्माण के लिए टेंडर दिया गया था। यह आगे आरोप लगाया गया था कि अधीक्षण इंजीनियर, लोक निर्माण विभाग (आर एंड बी), सर्कल उधमपुर-रियासी ने शिकायतकर्ता से उक्त परियोजना की तकनीकी मंजूरी से संबंधित फाइल को पास कराने के लिए 3 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने आरोपी अधिकारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और जूनियर इंजीनियर को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए बुलाया। अधिकारी ने कहा, हमने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ा। वह तकनीकी अधिकारी के निर्देश पर अधीक्षण इंजीनियर की ओर से रिश्वत ले रहा था। बाद में, अधीक्षण इंजीनियर और तकनीकी अधिकारी भी पकड़े गए। सीबीआई ने जम्मू, उधमपुर और श्रीनगर में आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसरों की तलाशी ली और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। सीबीआई ने तीनों आरोपियों को जम्मू के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in