सुरंग बनाकर चोरी का मामला: एफएसएल और पुलिस की टीम ने खुदाई में मिले सुरंग के दो अलग-अलग मुंह

case-of-theft-by-constructing-tunnel-fsl-and-team-of-police-found-two-different-mouths-of-tunnel-found-in-excavation
case-of-theft-by-constructing-tunnel-fsl-and-team-of-police-found-two-different-mouths-of-tunnel-found-in-excavation

जयपुर,27 फरवरी (हि.स.)। वैशाली नगर थाना इलाके में एक डॉक्टर के घर में सुरंग बनाकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने अब फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) टीम की मदद ली है। एफएसएल और पुलिस की टीम ने शनिवार को उस घर में खुदाई शुरू करवाई है, जो चोरी वाले घर के ठीक पीछे है। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि सुरंग एक बनाई थी या दो। क्योंकि डॉक्टर के जिस घर में सुरंग मिली है वहां सुरंग के दो अलग-अलग मुंह है। वैशाली नगर सहायक पुलिस आयुक्त रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि डॉक्टर के घर पीछे वाले प्लॉट में बने एक कमरे और उसके पीछे बनी दो फीट चौड़ी गैलरी के एक कौने में खुदाई करवाई है। इसके लिए मौके पर 6-7 मजदूर बुलाए और फिर खुदाई की गई। जब कमरे में लगी टाइलों को तोड़ा गया तो उसके नीचे तीन बाइ तीन का एक सीमेंट का प्लेटफार्म मिला है। इसे बड़ी मजबूती के साथ बनाया है। उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सुरंग यही से खोदी गई और उसके बाद उसे मजबूती के साथ बंद किया गया है। क्योंकि प्लेटफार्म पर जो सीमेंट का प्लास्टर लगा है वह भी थोड़ा गीला है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सुरंग 7-8 दिन पहले ही बनाई हो। अब पुलिस और एफएसएल की टीम इस एरिया को खुदवाया और यहा देखा कि यहां से कितनी चौड़ाई में और कितनी लंबाई में सुरंग खोदी गई। जिस खाली प्लाट में खुदवाई गई है उसे प्लाट को खरीदने वाले श्याम नगर निवासी शिखर अग्रवाल की तलाश की जा रही है जो घटना के बाद से फरार है। उसके पकड़ने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। गौरतलब है कि वैशाली नगर के आम्रपाली सर्किल के पास डी-ब्लॉक में मकान संख्या 145 में सुरंग बनाकर मकान के अंदर दबे चांदी के जेवर व सिल्लियां चोर चोरी करके ले गए थे। ये सब कीमति सामान 3 बॉक्स में जमीन के अंदर ही गढ़वाकर रखा था। चोरों ने इस मकान के ठीक पीछे बने खाली प्लॉट से सुरंग बनाकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की वारदात का खुलासा तब हुआ जब डॉ. सोनी दो दिन पहले बेसमेंट में गए तो उन्हें चांदी के गहने गायब मिले। लोहे के बॉक्स निकालकर देखे, तो वे भी कटे हुए थे। एक बॉक्स के नीचे करीब दो फीट गहरा सुराख दिखा। डॉ. सोनी के मकान के ठीक पीछे मकान नंबर डी-135 है। यह मकान 4 जनवरी को करीब 90 लाख रुपये में श्याम नगर निवासी शिखर अग्रवाल ने अपने जानकार बनवारी लाल जांगिड़ के नाम से खरीदा था। इसी मकान में से सुरंग बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in