जेल में निषिद्ध सामग्री मिलने का मामला: पांच बंदियों को रातानाडा पुलिस लाई

case-of-getting-prohibited-material-in-jail-ratanada-police-brought-five-prisoners
case-of-getting-prohibited-material-in-jail-ratanada-police-brought-five-prisoners

जोधपुर, 25 जून (हि.स.)। केंद्रीय कारागार में 23 अपे्रल को चली सघन चेकिंग अभियान में कई बंदियों के पास में निषिद्ध सामग्री आदि मिले थे। जिस पर जेल प्रशासन ने नामजद बंदियों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने इसमें पड़ताल के बाद पांच बंदियों को गुरूवार को जेल से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद आज फिर कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है। रातानाडा थाने के एएसआई कालूसिंह ने बताया कि 23 अपे्रल को जेल प्रशासन की तरफ से तलाशी अभियान चलाया था। बैरकों में रहने वाले सजायाप्ता और विचाराधीन बंदियों के पास में 3 मोबाइल, छह सिम कार्ड, वैक्सीन के अलावा कई अन्य निषिद्ध सामग्री मिली थी। इस बारे में पांच बंदियों जिनमें मंडला कलां फलोदी निवासी अशोक कुमार पुत्र मुल्तानराम विश्रोई, जालम विलास पावटा बी रोड निवासी कुंदन सिंह पुत्र भंवर सिंह, जिंद हरियाणा निवासी मनदीप सिंह पुत्र रघुवीरसिंह, जैसला भोजासर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र सहीराम विश्नोई एवं हरियाणा के फिरोजपुर निवासी अमित पुत्र रामकिशन जाट को नामजद किया गया था। इन लोगों से प्रकरण में पूछताछ के लिए गुरूवार को जेल से गिरफ्तार कर लाया गया। सभी को आज कोर्ट में पेश कर फिर से जेल भिजवाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in