case-firing-on-history-sheet-hardcore-criminal-rakesh-manju-arrested-in-deesa
case-firing-on-history-sheet-hardcore-criminal-rakesh-manju-arrested-in-deesa

हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग का मामला: हार्डकोर अपराधी राकेश मांजू डीसा में गिरफ्तार

जोधपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। शहर के डालीबाई मंदिर डीपीएस सर्किल के पास में शिवरात्रि के दिन हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया पर फायरिंग कर फरार चल हुए हार्डकोर अपराधी राकेश मांजू को गुजरात के डीसा से गिरफ्तार कर पुलिस लेकर आई है। कमिश्नरेट जिला पश्चिम की तीन टीमें इसमें लगी। वह डीसा मे एक मकान में किराए पर रह रहा था। पुलिस उसकी बराबर लोकेशन जांच रही थी। वह रात को भागने लगा तब उसे घेराबंदी में पकड़ा जा सका। फिलहाल उसके पास किसी प्रकार का हथियार बरामद नहीं हो पाया है। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस अब इससे गहन पड़ताल कर रही है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि गत 11 मार्च शिवरात्रि पर हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया पर फायरिंग हुई थी। चार पांच बदमाशों ने उसकी कार पर फायर कर फरार हुए थे। इसमें हार्डकोर अपराधी राकेश मांजू का हाथ सामने आया था। ये लोग एक कार में सवार होकर आए और हमला किया था। फायरिंग में विक्रम नांदिया के कमर की नीचे गोली लगी थी। राकेश मांजू के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर वह खुद फरारी काट कर रहा था। पुलिस की टीमें बराबर उसके पीछे लगी हुई थी। गुजरात में होने की मिली सूचना: पुलिस को मुखबिरी सूचना मिली कि राकेश मांजू गुजरात की तरफ है। इस पर पुलिस की टीमों का गठन किया गया। तीन टीमों को गुजरात के अलावा महाराष्ट्र व तमिलनाडू भेजा गया। मगर उसकी लोकेशन गुजरात के डीसा में होने का पता चली। पुलिस की टीमों में चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थानाधिकारी लिखमाराम, राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूल सिंह भाटी एवं देवनगर थानाधिकारी सोमकरण लगी रही। एक मकान में किराए के कमरें पर ठहरा था: पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव के अनुसार राकेश मांजू डीसा में एक मकान में किराए के कमरें रह रहा था। पुख्ता जानकारी होने पर आस पास के एरिया में घेराबंदी करवाई गई। पुलिस ने जब उसके कमरें पर दस्तक दी तब वह भागने लगा था। मगर घेराबंदी होने से वह बच नहीं पाया और पकड़ में आ गया। उसके पास कोई हथियार वक्त घटना नहीं मिला। यह है मामला: बता दें कि 11 मार्च शिवरात्रि के दिन में हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया अपने दो तीन साथियों के संग डीपीएस सर्किल पर कार में पहुंचा था। जहां पर वह कार में बैठा हुआ था और साथी एक दुकान पर प्रसाद लेने के लिए गया हुआ था। ये लोग मंदिर जा रहे थे। तब राकेश मांजू और उसके साथी वहां पहुंचे और विक्रम नांदिया पर फायरिंग कर दी। तब तत्काल उसे मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया था। बाद मेें पुलिस ने प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in