case-filed-for-opening-shop-in-curfew
case-filed-for-opening-shop-in-curfew

कर्फ्यू में दुकान खोलने पर मुकदमा

हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू के मद्देनजर क्षेत्र में देखरेख व चेकिंग के दौरान कोरोना नियमों के उल्लघंन करने के मामले में पुलिस ने नगर के दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मेन बाजार लक्सर में मित्तल एंपोरियम के मालिक योगेश मित्तल के बेटे नरेंद्र मित्तल निवासी मेन बाजार द्वारा कर्फ्यू के दौरान बाजार बंदी में दुकान का शटर खोलकर ग्राहकों को कपड़ों की बिक्री की जा रही थी। मौके पर ही पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। इससे पूर्व रविंदर एम्पोरियम निकट अग्रवाल स्वीट्स मेन बाजार द्वारा भी अपनी दुकान का शटर खोलकर ग्राहकों को दुकान में बैठकर सामान बेचे जाने का वीडियो सोशल-मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको तत्काल संज्ञान लेने पर जांच की गई तो उक्त घटना को सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.