रोडरेज के बाद कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

car-driver-collides-with-bike-rider-after-road-rage-dies

नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। जगतपुरी इलाके में रोडरेज की घटना के बाद कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद दानिश (22) के रूप में हुई है। वारदात के बाद आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पूरी वारदात घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपित कार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दानिश का शव परिवार के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार, दानिश अपने परिवार के साथ रानी गार्डन, गीता कालोनी में रहता था। इसके परिवार में मां नफीसा के अलावा पांच भाई हैं। दानिश भाईयों में सबसे छोटा था। वह अपने भाईयों के साथ बिस्कुट की बेकरी चलाता था। घर के पास ही दानिश का दोस्त तारिक रहता है। रविवार रात को तारिक और दानिश अपने दोस्त इमरान की अपाचे बाइक लेकर खाना खाने खुरेजी के होटल आए थे। इस बीच तारिक का स्कूल का दोस्त विशाल उसे मिल गया। विशाल ने बताया कि वह सड़क पर अपने दोस्त के साथ स्कूली लेकर खड़ा था। इस बीच उनकी स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी। विशाल और उसके दोस्त ने इसका विरोध किया तो आरोपित उल्टा धमकाकर दोनों को डांटने लगा। बाद में उसने दोबारा स्कूटी को टक्कर मारी और भागने लगा। विशाल के बताने पर फौरन तारिक अपने दोस्त दानिश के साथ बाइक से कार का पीछा करने लगा। विशाल अपने दोस्त के साथ स्कूटी से हो लिया। आरोपी अपनी आई-10 कार के साथ गीता कालोनी थाने की ओर भागा। पीछा करने के दौरान दानिश और तारिक ने कार को कृष्णा नगर मोंगा नर्सिंग होम के पास देख लिया। बाइक चला रहे दानिश ने कार के आगे बाइक लगाई तो आरोपित दानिश की बाइक को टक्कर मारते हुए वहां से फरार हो गया। हादसे में दानिश की बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। दानिश और तारिक जख्मी हो गए। अस्पताल ले जाने पर दानिश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने विशाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपित कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in