businessman-caught-with-fake-oil-refine-in-gaya
businessman-caught-with-fake-oil-refine-in-gaya

गया में नकली तेल-रिफाइन के साथ कारोबारी पकड़ा गया

गया, 21 मई (हि.स.)।करोना संक्रमण के दौर में कांटेन्टमेंट जोन में मिलावटी तेल बनाने का काम चल रहा था। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई छापामारी में शुक्रवार को भारी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद हुआ। गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी गोदाम में सदर एसडीओ के नेतृत्व में मिलावटी तेल के भंडार को छापामारी कर जप्त किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी, इंद्रवीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी पुरानी गोदाम में मिलावटी तेल का पैकिंग कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा है। जो शरीर के लिए काफी हानिकारक है।इसी सूचना के आधार पर आपूर्ति पदाधिकारी, नगर अंचलाधिकारी, कोतवाली थाना की पुलिस ने छापामारी कर पुरानी गोदाम से ओम प्रकाश नामक कारोबारी की दुकान में छापामारी कर लगभग ढाई सौ डब्बा नकली सरसो तेल को बरामद किया है।वहीं मिलावटी तेल बनाने का उपकरण कड़ाही, डोलची और कई कंपनियों का रैपर को भी दुकान से बरामद किया गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर को बरामद तेल को सील कर जांच के लिए संबंधित लेब्रोटरी भेजने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in