bulldozers-run-on-illegal-slums-in-delhi
bulldozers-run-on-illegal-slums-in-delhi

दिल्ली में अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के रोहिणी इलाके में केएन काटजू रोड पर बनी झुग्गियों पर गुरुवार को नगर निगम का बुलडोजर चला। इन झुग्गियों का निर्माण फुटपाथ यानी सरकारी जमीन पर किया गया था। जब अवैध झुग्गियों को हटाने नगर निकाय के अधिकारी वहां पहुंचे, तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अन्य विभागों के साथ-साथ उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली सरकारी भूमि, फुटपाथ और पैदल मार्ग से अतिक्रमण को हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाया। राम लाल सोलंकी, जिनकी झुग्गी तोड़ी गई, उन्होंने आईएएनएस को बताया, हम पिछले 25 सालों से यहां रह रहे हैं और कोई समस्या नहीं थी। हम बांग्लादेशी या रोहिंग्या नहीं हैं। दशकों पहले हम राजस्थान से आए थे। यह पूछे जाने पर कि वह अब कहां जाएंगे, इस पर सोलंकी ने कहा कि उनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है। वह अब फुटपाथ पर ही रहेंगे। बिमला नाम की एक अन्य महिला ने भी आईएएनएस से बात की और कहा, मेरे चार बेटे और बहुएं हैं। मेरे पोते-पोतियां स्कूल में पढ़ रहे हैं। हम कहीं नहीं जाएंगे, यहीं रहेंगे। --आईएएनएस पीके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in