bulldozer-will-run-on-illegal-construction-in-jahangirpuri-heavy-police-force-deployed-lead-1
bulldozer-will-run-on-illegal-construction-in-jahangirpuri-heavy-police-force-deployed-lead-1

जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्डोजर, भारी पुलिस बल तैनात (लीड-1)

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। यूपी, एमपी की तर्ज पर अब दिल्ली में भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए बुल्डोजर चलाया जाएगा। हाल ही में जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा हुई, इसके बाद निगम प्रशासन ने बुल्डोजर चलाने के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से पहले लोगों ने खुद अपना सामान सड़कों से हटाना शुरू कर दिया है। इलाके में बुधवार की कार्रवाई के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और घरों की छतों पर भी पैरामिल्रिटी फोर्सेस को लगाया गया है ताकि कार्रवाई के दौरान हालात को काबू में रखा जा सके। निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्रवाई के दौरान इलाके में मौजूद रहेंगे। इस कार्रवाई के लिए निगम ने 100 कर्मचारी और 7 बुलडोजर शामिल किए हैं। निगम कमिश्नर और निगम महापौर भी इस दौरान इलाके में मौजूद रहेंगे। उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर राजा इकबाल सिंह ने इस कार्रवाई पर बताया कि, जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। यह हमारा रोजाना का काम है, हमारे अधिकारी इलाके में पहुंचेंगे और सफाई करेंगे। दरअसल इस इलाके में कई सालों से कबाड़ का काम किया जा रहा है और अधिकतर सड़कों पर लोगों ने अपना कब्जा किया हुआ है। 16 अप्रैल को शोभा यात्रा के दौरान बवाल हुआ और दो समुदायों के बीच हिंसा छिड़ गई। इसके बाद मंगलवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम महापौर और कमिश्नर को अवैध निर्माण हटाने की अपील की थी। जिसके बाद देर शाम तक निगम प्रशासन ने भी अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के आदेश दे दिए। निगम ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मदद मांगी है। निगम ने डीसीपी को पत्र लिख 400 पुलिसकर्मियों का दस्ता मांगा है। दरअसल अभी तक दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है। जानकारी के अनुसार, अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशादी और आहिदी पर एनएसए लगा है। --आईएएनएस एमएसके/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in