blind-murder-revealed-in-mutual-enmity-the-innocent-was-murdered-by-strangulation
blind-murder-revealed-in-mutual-enmity-the-innocent-was-murdered-by-strangulation

अंधे कत्ल का खुलासाः आपसी रंजिश में मासूम की गला दबाकर की थी हत्या

राजगढ़, 23 जून (हि.स.)। जिले नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने साढ़े ग्यारह माह पहले अम्बेडकर नगर से 7 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण और उसकी हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रविन्द्रकुमार चावरिया ने बुधवार को मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 4 जुलाई 2020 को परिजनों की शिकायत पर 7 वर्षीय मासूम बच्ची के गायब होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर टीम गठित की गई और आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। 17 मई 2021 को नारायण बाथम ने बांडा बेदरा तालाब में नरकंकाल होने की सूचना दी। पुलिस ने मौके से नरकंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें ज्ञात हुआ कि नरकंकाल 7 वर्षीय बच्ची का है। पुलिस ने अपहरण के मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 302, 201 का इजाफा किया। पुलिस ने संदेही अम्बेडकर नगर निवासी भंवरलाल नट के सख्ती बरतते हुए पूछताछ शुरु की, आरोपित ने बताया कि 4 साल पहले उसका लड़का राहुल नट, अन्य कैलाश जोशी, राजकुमार जोशी और सुनील हरीजन सर्व निवासी अम्बेडकर नगर के साथ धारा 363, 366, 376(2), 3/4 पाॅक्सो एक्ट के मामले में जेल गया था। मामले में कैलाश जोशी का लड़का माखन जोशी फरार चल रहा था, जिसकी वजह से भंवरलाल नट के लड़के राहुल की जमानत नहीं हो रही थी। इस बात को लेकर भंवरलाल नट और कैलाश जोशी के बीच कई बार विवाद हुआ। आरोपित भंवरलाल ने कैलाश जोशी को फंसाने की योजना बनाई और 4 जुलाई को गांव के मांगीलाल नट की 7 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण किया और गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित ने कई माह तक बच्ची के शव को घर के समीप ही गड्डे में छिपाकर रखा। बाद में बच्ची के नरकंकाल को बांडा बेदरा तालाब के समीप फैंक आया, जिससे मामला उजागर हो सके। पुलिस ने आरोपित भंवरलाल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और जेल भेज दिया। एसडीओपी भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया, एसआई राकेश दामले, एएसआई एनसी.साहू, रामेश्वर मित्रा, प्रआर.राजेन्द्रसिंह, कृष्णगोपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in