black-marketing-one-accused-with-twenty-six-oxygen-cylinders-arrested
black-marketing-one-accused-with-twenty-six-oxygen-cylinders-arrested

कालाबाजारी: छब्बीस ऑक्सीजन सिलेंडर सहित एक आरोपित गिरफ्तार

जयपुर,29अप्रैल(हि.स.)। राजधानी जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और ब्लैक से बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से छब्बीस ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। शिप्रापथ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित विश्वेश्वरीय नगर के एक घर के अंदर बड़ी मात्रा में भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर छिपा रखे है, जिसे ब्लैक मे बेच कर कालाबजारी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों के निर्देशन में एक स्पेशल टीम गठित की गई। जिस पर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बना कर विश्वेश्वरीय नगर स्थित आरोपित रामलाल माली के घर भेजा गया। जहां आरोपित ने ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम मंहगे में बेचने की बात कही और डील कॉल होने के बाद पुलिसकर्मी के इशारे पर पुलिस की गठित टीम रामलाल माली घर पहुंच कर दबिश मारकर आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से करीब 26 भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं । जिसमें से बाईस ऑक्सीजन सिलेंडर बड़े हैं जबकि चार छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए है। पुलिस की अब तक की पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने तीन-चार दिन पहले यह ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित ने इन ऑक्सीजन सिलेंडर को अस्पतालों में सप्लाई नहीं किया, लिहाजा आरोपित ऑक्सीजन सिलेंडर का अवैध भंडारण कर रहा था। जब पुलिस ने आरोपित के घर पर दबिश मारी तो यह ऑक्सीजन सिलेंडर अलग-अलग कमरों में छिपा रखा था।आरोपित महंगे दामों में इन सिलेंडर को बेचने का सौदा करने की फिराक में था। आरोपित रामलाल एक अन्य गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है और वह ऑक्सीजन सिलेंडर समय पर खरीदे और खरीदने के तुरंत बाद ही इसे अस्पतालों में सप्लाई करें,लेकिन आरोपित ने इसे अपने घर में अवैध भंडारण किया। आरोपित कहां से ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आया और किस-किस को ब्लैक में बेचने की फिराक में था और कौन-कौन लोग आरोपित से जुड़े हुए हैं, फिलहाल इन सभी पहलुओं पर आरोपित से पूछताछ की जा रही है माना जा रहा है कि पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in