bike-rider-killed-by-the-collision-of-pickup
bike-rider-killed-by-the-collision-of-pickup

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत

जोधपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। निकटवर्ती बनाड़ स्थित बासनी बेंदा गांव की सरहद में सोमवार की सुबह पिकअप चालक की लापरवाही ने बाइक सवार एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल इस व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा। बनाड़ पुलिस ने बताया कि बासनी बेंदा गांव का रहने वाला 45 साल का शंकरलाल सोमवार की सुबह अपनी बाइक लेकर गांव की सरहद में निकल रहा था। तब एक पिकअप चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। बनाड़ पुलिस ने मृतक के पुत्र दिनेश की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in