bike-rider-hit-police-constables-during-blockade
bike-rider-hit-police-constables-during-blockade

नाकाबंदी के दौरान पुलिस कांस्टेबलों को बाइक सवार ने मारी टक्कर

जयपुर,02 जून(हि.स.)। मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक ने पुलिस कांस्टेबलों को टक्कर मारकर चोटिल करने का मामला सामने आया है। उसके बाद भी भागने का प्रयास किया। हालांकि बाद में उसे अन्य पुलिसकर्मियोंं की मदद से पकड लिया गया। मोती डूंगरी थानाधिकारी सुरेंद्र पंचोली ने बताया कि मोती डूंगरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने मामला दर्ज कराया है कि वह बीस दुकान आदर्श नगर पर स्थित नाकाबंदी प्वाइंट पर पांच पुलिसकर्मी सहित ड्यूटी पर तैनात थे और बेरिकेड्स भी लगाए थे। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग हो रही थी। इसी दौरान दूर से एक बाइक सवार बिना हैलमेट पहने वहां आया। नाकाबंदी देखकर उसने गति धीमी करने की जगह तेज कर दी। वहां पर तैनात रामभरोसी कांस्टेबल और शंकर कांस्टेबल ने खुद को बचाते हुए उसे पकडने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। उसके बाद बाइक चालक आगे पहुंचा तो वहां पर पुलिसकर्मी ज्ञानसिंह और बुद्धाराम ने उसे पकडने की कोशिश की लेकिन उसने दोनों पर ही बाइक चढ़ा दी। दोनो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान बाइक चालक भी गिर गया। वह बाइक छोड़कर वहां से भागने लगा लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे दबोच लिया। पकडा गया बाइक चालक घाटगेट निवासी सलमान है, जिस पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in