bihar-man-arrested-for-making-fake-pass-to-enter-parliament-house
bihar-man-arrested-for-making-fake-pass-to-enter-parliament-house

संसद भवन में प्रवेश के लिए जाली पास बनवाने पर बिहार का शख्स गिरफ्तार

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि बिहार के एक व्यक्ति को संसद भवन परिसर में प्रवेश करने के लिए जाली लोकसभा पास बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा के अनुसार, पता चला है कि बबलू कुमार आर्य के नाम पर निजी सहायक या सांसद (सांसद) के सचिव के लिए लोकसभा पास संबंधित सांसद की सिफारिश के बिना बनाया गया है। बबलू कुमार आर्य न तो किसी संसद सदस्य का पीए या पीएस है और न ही उसके नाम की सिफारिश लोकसभा पास जारी करने के लिए की गई थी। भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध शाखा, नई दिल्ली में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पता चला कि असली लोकसभा पास ज्योति भूषण कुमार भारती को जारी किया गया था, जिसकी नकल बबलू कुमार आर्य ने तैयार करवा ली। वह ज्योति भूषण कुमार भारती का परिचित निकला और बिहार के गोपालगंज का ही रहने वाला है। मामले में भारती और आर्य दोनों से पूछताछ की गई। पुलिस ने कहा, पाया गया कि 18 जून, 2019 से 31 दिसंबर, 2019 की अवधि के लिए ज्योति भूषण कुमार भारती को कथित पास जारी किया गया था। जुलाई 2019 में बबलू कुमार आर्य ने अपने घर से ज्योति भूषण कुमार भारती से मूल पास लिया था। गोपालगंज, उसकी जानकारी के बिना। उसने मूल पास को स्कैन करने और विवरण संपादित करने के बाद बिहार के एक साइबर कैफे में कथित जाली पास तैयार किया था। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in