bihar-criminals-shot-3-people-in-nalanda-district-2-including-1-woman-died-lead-1
bihar-criminals-shot-3-people-in-nalanda-district-2-including-1-woman-died-lead-1

बिहार: नालंदा जिले में अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, 1 महिला सहित 2 की मौत (लीड-1)

बिहारशरीफ, 19 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति के कथित तौर पर गला दबाकर हत्या करने के बाद तेजाब डालकर जला दिए जाने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था, कि होली के दिन यानी शनिवार को परबलपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एम महिला सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, परबलपुर थाना क्षेत्र के अलामा गांव में बदमाशों ने दिनदहाडे तीन लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीण आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल राउत की पत्नी रेणु देवी और राजेंद्र राउत के रूप में की गई है, जबकि आशा देवी गंभीर रूप से जख्मी हैं। घटना की सूचना मिलते ही परबलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस प्रथम ²ष्टया इसे आपसी विवाद का मामला बता रही है। इस घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। इससे पहले शुक्रवार की शाम हिलसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति को तेजाब डालकर जलाकर मार देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक, नदहा गांव निवासी विरेश राम (35) को शुक्रवार देर शाम कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए और आरोप है कि रास्ते में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई तथा उसे तेजाब डालकर जला दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद शव को एक खेत में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हत्या का आरोप दीपक सिंह पर लगाते हुए शव को उसके घर में रख दिया और घर में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पुलिस दल पर भी पथराव किया। इस घटना में कुछ पुलिस के भी घायल होने की खबर है। हिलसा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कृष्ण मुरारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस पूरे घटना पर नजर बनाए हुए है। बताया जाता है कि घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। मृतक पटना में ठेला चलाकर जीविकोपार्जन करता था और होली में घर आया था। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in