bihar-along-with-delivering-newspapers-alcohol-used-to-reach-homes-got-caught-by-the-police
bihar-along-with-delivering-newspapers-alcohol-used-to-reach-homes-got-caught-by-the-police

बिहार: समाचार पत्र पहुंचाने के साथ घरों तक पहुंचाता था शराब, चढ़ा पुलिस के हत्थे

हाजीपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। शराबबंदी वाले बिहार में सरकार भले ही शराब के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए सख्त हो, लेकिन शराब कारोबारी भी पुलिस से बचने के लिए रोज नया तरीका ईजाद कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वैशाली जिले के हाजीपुर में सामने आया जब एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शख्स सुबह-सुबह समाचार पत्र (पेपर) के साथ तो शाम को पिज्जा के साथ शराब की होम डिलीवरी करता था। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के पातालेश्वर नाथ मंदिर के पास पेपर बेच रहे एक युवक की जब तलाशी ली गई, उसके पास से 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गदाई सराय निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि संजय ने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया है कि वह अहले सुबह से पेपर बेचने के और शराब की होम डिलीवरी अपने ग्राहकों को करता था और दोपहर के बाद पिज्जा ब्वॉय बन कर शराब के साथ नमकीन भी ग्राहकों को डिलीवर करने का काम कर रहा था। ग्राहक पहले फोनकर संजय को शराब की ऑर्डर देते थे। --आईएएनएस एमएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in