bhiwadi-police-freed-5-cow-dynasties-being-taken-for-haryana-smuggling-also-caught-a-gautaskar
bhiwadi-police-freed-5-cow-dynasties-being-taken-for-haryana-smuggling-also-caught-a-gautaskar

हरियाणा तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंशों को भिवाड़ी पुलिस ने मुक्त कराया, एक गौतस्कर भी पकड़ा

अलवर, 16 मई (हि.स.)। जिले में लॉकडाउन के बाद भी गौ तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही। गौ तस्कर इस तरह बेखौफ है कि रोजाना गौ तस्करी के मामले जिले में सुनाई देते है। भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस ने हरियाणा गौतस्करी के लिए ले जाए जा रहे 5 गोवंश को रविवार को गौतस्कर से मुक्त कराया है। पुलिस ने एक गौतस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि गश्त के दौरान निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास नंदरामपुर बास रोड के टी पॉइंट पर हरियाणा की तरफ से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। जिसको पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो चालक पुलिस को देख कर अपना वाहन भगा ले गया। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा और चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरियाणा के नूह मेवात निवासी हसन मोहम्मद बताया। पिकअप में पीछे की तरफ 5 गोवंश को ठूस-ठूस कर बेरहमी से भरा हुआ था। जिनके हाथ- पैर और मुंह रस्सियों से बंधे हुए थे। आरोपी ने बताया कि पांचों गोतस्करी लिए हरियाणा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पांचो गोवंश की रसिया खोलकर बूढी बावल गौशाला में भिजवाया। पुलिस ने इस कार्य में उपयोग में ली गई पिकअप को भी जप्त किया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान गौतस्कर से पांचो गोवंश को मुक्त कराने वाली टीम को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के द्वारा इनाम एवं प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई। इस टीम में थानाधिकारी राजेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक अजीत सिंह, कांस्टेबल जसपाल, चंद्रभान, मनोज कुमार, विष्णु आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष बावलिया/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in