bhilainagar-mother-daughter-reaches-safe-house-from-bhopal-navi-police-achieves-success-in-48-hours
bhilainagar-mother-daughter-reaches-safe-house-from-bhopal-navi-police-achieves-success-in-48-hours

भ‍िलाईनगर : भोपाल से सुरक्षित घर पहुंची मां बेटी, नेवई पुलिस ने 48 घंटे में प्राप्त की सफलता

भिलाई नगर, 24 मई (हि. स.)। नेवई पुलिस ने 48 घंटे के अंदर घरेलू झगडे़ से क्षुब्ध होकर बिना बताये चली गई महिला एवं उसकी बच्ची 05 वर्ष को भोपाल स्टेशन से सुरक्षित रूप से अपने संरक्षण में ले लिया। इस कार्रवाई में आरपीएफ, जीआरपी, काईम ब्रांच नागपुर के संयुक्त प्रयास से सफलता प्राप्त हुई। तीन राज्यों के पुलिस के मध्य हुए बेहतर संवाद के बाद यह सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस साेमवार को महिला व बच्ची को लेकर नेवई थाना पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश जोशी ने मामले की संवेदना को समझते हुये थाना प्रभारी नेवई भावेश साव को तत्काल पतासाजी हेतु निदेर्शित किया था। महिला के मोबाइल लोकेशन 22 मई को दोपहर में नागपुर मिलने पर तत्काल एक टीम सउनि राजपूत आरक्षक रवि बिसाई, आर सूरज पाण्डेय तथा महिला के भाई व मॉ के साथ नागपुर हेतु रवाना किया गया। जहां नागपुर क्राइम ब्रांच से संपर्क कर लोकेशन लिया गया। किन्तु नागपुर से पता चला कि महिला अपनी बच्ची के साथ ट्रेन में है और उसका लोकेशन निरंतर आगे बढ़ते हुये मध्यप्रदेश के पाढुरना, मुलतई, आमला, बैतुल, ईटारसी तरफ मिल रहा है। जिस पर नेवई पुलिस के द्वारा तत्काल आरपीएफ दुर्ग के इस्पेक्टर फ्री राव तथा जीआरपी दुर्ग प्रभारी से संपर्क कर वाटसअप के जरिये हालात को बताते हुये संबंधित मध्यप्रदेश के स्टेशनों में महिला एवं बच्ची की फोटो भिजवाई गई। अंततः ट्रेन जब भोपाल स्टेशन में रुकी तब वहां जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तमिलनाडु एक्सप्रेस से महिला व उसकी बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। नेवई की टीम लगातार संपर्क में थी। अंततः भोपाल पहुंच कर महिला एवं बच्ची को सकुशल बरामद कर वापस भिलाई लाया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in