bhilai-accused-of-rebellion-caught-in-bapu-nagar-khursipar-police-are-searching-for-other-accused
bhilai-accused-of-rebellion-caught-in-bapu-nagar-khursipar-police-are-searching-for-other-accused

भिलाई : बापू नगर खुर्सीपार में बलवा के आरोपित पकड़ाए, अन्य आरोपितो की पुलिस कर रही तलाश

भिलाई नगर 15 जून(हि. स.)। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 जून की रात्रि जबरिया जोन दो खुर्सीपार क्षेत्र में बलवा करने वाले पांच आरोपितों को कुर्सी पर पुलिस द्वारा पकड़ा गया अन्य की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि 13 जून की रात बापू नगर सड़क नंबर - 27 जोन - 2 में कुछ लड़कों के द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर जम कर हंगामा किया गया था। झुंड में आरोपियों ने डंडा, चाकू, कटर हथियार से मारपीट कर रहे थे। रात्रि 11 बजे के आसपास काम से लौट रहे अजय कौशिक ,सुशील भारती सड़क नंबर 27 के कुछ और लोगो को बेवजह मारा पीटा। जिनके सिर व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है। वारदात के दरम्यान दहशत ज़दा लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर तुरंत पंहुची। देखा कि दूसरा ग्रुप हमलावरों को मारने के लिए तैयार था। जबकि हमला करने वाले आरोपी वंहा नही थे। पुलिस मौके पर मिले युवको को एतिहातन तुरंत थाना लेकर आई और पहले ग्रुप के युवको की तलाश मैं जुट गई थी । पता करने पर तसव्वुर खान उर्फ छोटू उर्फ नटवर ,21 वर्ष,गौतम नगर, सचिन वर्मा 19 साल आजाद नगर सेक्टर 11 खुर्सीपार, सकील मोहम्मद 20 वर्ष गौतम नगर खुर्सीपार के साथ आठ दस युवको के द्वारा वारदात करने की जानकारी मिली। प्रार्थियों के रिपोर्ट पर अप क्र 240/21 धारा 147, 148, 149, 294, 324, 506,आईपीसी एवम अप क्र 241/21 धारा 294, 323 ,506 34 ,आई पी सी का कायम किया गया। हमलावर आरोपियों की तलाश कर काफी जद्दोजहद के बाद मुख्य आरोपी तसव्वुर खान, मोहम्मद शकील, सचिन वर्मा,राहुल साहू ,नावेद हुसैन पकड़े गए है। मेडीकल के आधार पर धारा 307 आईपीसी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in