become-familiar-send-qr-code-on-mobile-do-55-thousand-rupees-online-transactions-from-your-account
become-familiar-send-qr-code-on-mobile-do-55-thousand-rupees-online-transactions-from-your-account

परिचित बन मोबाइल पर क्यू आर कोड भेज खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए 55 हजार रुपये

जयपुर,14मई(हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके में परिचित बन फोन कर झांसा देकर खाते से ऑनलाइन 55 हजार रुपये ट्रांजेक्शन करने का मामला सामने आया है। जब पीडित को ठगी का पता चला को वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नम्बरों के आधार पर शातिर ठग की तलाश में जुटी है। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि खजाने वालों का रास्ता, चांदपोल बाजार निवासी 21 वर्षीय खुशाल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि 10 मई को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह खुशाल के दोस्त आदित्य का गुरूजी बोलते कहा कि आदित्य ने ही तुम्हारे मोबाइल नंबर उसे दिए है। शातिर ठग ने खुशाल से कहा कि उसका खाता बंद हो गया है। इसलिए उसके बैंक खाते में कुछ रुपये ट्रांजेक्शन करने है। तब खुशाल को विश्वास में लेने के लिए सायबर ठग ने क्यू आर कोड भेजा। जिस पर खुशाल ने ठग को पहले पांच रुपये ट्रांजेक्शन किए। इसके बदले में ठग ने भी खुशाल के खाते में दस रुपये भेजे। इस पर फिर से ठग ने पीड़ित युवक को क्यू आर कोड भेजा और कहा कि रुपये ट्रांजेक्शन करने में नेटवर्किंग प्रॉब्लम आ रही है। इस तरह बहाने बनाकर खुशाल से पहले दो बार में 25- 25 हजार रुपये और फिर पांच हजार रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अपने खाते में करवा लिया। इस तरह करीब 55 हजार रूपए ट्रांजेक्शन होने के बाद खुशाल ने ठग को फोन कर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद आने लगा। तब संदेह होने पर खुशाल ने अपने दोस्त आदित्य को फोन कर बातचीत तो पता चला कि उसने किसी भी गुरूजी को उसके मोबाइल नंबर नहीं दिए थे। तब ठगी का पता चलने पर युवक ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in