be-careful-if-you-get-any-reward-message
be-careful-if-you-get-any-reward-message

ईनाम का कोई मैसेज आये तो रहें सावधान

-बुध विहार पुलिस ने चार आरोपितों को किया गिरफ्तार नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। अगर आपके फोन पर किसी अनजान नम्बर से क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर ईनाम जितने का मैसेज आता है तो खुश न हों, मेसेज को खुशी खुशी में क्लिक करने पर अगले ही पल आपके खाते से हज़ारों रुपये निकल सकते हैं। रोहिणी जिले के बुध विहार पुलिस ने ऐसे ही एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अभी तक इस तरह से पांच सौ से ज्यादा लोगों को बेवकूफ बनाकर लाखों रुपये ठग चुके थे। आरोपितों की पहचान परमजीत सिंह, सुमित गोयल, जोगेंद्र सिंह और भानु शर्मा के रूप में हुई है। आरोपितों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, सात सिमकार्ड,10 बैंक पास बुक आदि सामान जब्त किया है। गैंग ने दस बैंक खाते भी पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए खुलवा रखे थे। डीसीपी प्रणव तयाल ने बताया कि बुध विहार थाने में बरखा जैन नाम की महिला ने खाते से 30 हजार पांच सौ रुपये निकलने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि उनके फोन पर एक टेक्सट मैसेज आया था। जिसमें लिखा था, 8790 रिवॉर्ड पॉइंट जो आज ही खत्म हो जाएंगे। लालच में आकर जैसे ही मेसेज को खोला। साढ़े 30 हज़ार रुपये कार्ड से निकल गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसीपी आरती शर्मा की देखरेख में एसएचओ खेमेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम को आरोपितों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया। शुरुआती जांच में पता चला कि पैसे कोटक और उज्ज्वल बैंक के खातों में गए थे। जो परमजीत के नाम पर था। बैंक अधिकारियों से परमजीत के बारे में पूरी डिटेल ली गई। जिसके बाद उसके ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर उसके बाकी तीन और साथियों को पकड़ लिया। आरोपितों से पता चला कि चारों जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते थे। लेकिन कम पढ़े लिखे होने की वजह से वो ऐसा नही कर पा रहे थे। चारों कुछ समय पहले अविनाश और विकास नाम के युवकों के सम्पर्क में आये। दोनों आरोपित दो हफ्ते पहले ही नॉर्थ जिला साइबर सेल के हत्थे चढ़ चुके हैं। उनसे मिलने के बाद आरोपितों ने भोले भाले लोगों से ऑनलाइन ठगी करना शुरू कर दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in