बस्ती : तिहरे हत्याकांड का खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बस्ती, 10 जनवरी (हि,स.)। छावनी थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने बताया कि शनिवार को छावनी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर व्यापारी मो. असलम, सोनू मौर्य और राज कुमार गौतम के शव मिले थे। इन तीनों की हत्या की गई थी। तीनों लोग बिहार से आलू बेचकर वापस उन्नाव व कानपुर जा रहे थे। इसी बीच पकड़े गए हत्यारोपितो ने योजनावद्ध ढंग से सब्जी काटने वाले चाकू तथा गम्छे और राड से इन लोगों की हत्या करके दो अलग-अलग स्थानों पर शवों को छिपा दिया था। इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगायी गयी थी, जिसमें तीनों हत्यारों अजीत उर्फ कल्लू निवासी ग्राम इन्दे मऊ थाना बीघापुर, अरूण कुमार यादव उर्फ गोलू निवासी ग्राम गोसीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव, शीलू कुमार मौर्या उर्फ शीलू निवासी ग्राम भानीपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करके इनके कब्जे से दो ट्रक, एक देशी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू, एक लोहे की राड, तीन मोबाइल फोन, 2550 रूपया नकद बरामद किया गया है। हिन्दुस्थान/महेन्द्र/दीपक-hindusthansamachar.in