barapullah-flyover-accident-accused-driver-arrested
barapullah-flyover-accident-accused-driver-arrested

बारापुल्ला फ्लाईओवर हादसा : आरोपी चालक गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, (जिसने एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मारी थी) जिसमें चार लोगों का एक परिवार शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के बारापुल्ला फ्लाईओवर पर यात्रा कर रहा था, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे बांदा सिंह बहादुर फ्लाईओवर पर हुआ। जब आरोपी ड्राइवर - जिसकी पहचान नोएडा के सेक्टर 78 के तीसरे वर्ष के छात्र मुकुल तोमर के रूप में हुई है - अपने दो दोस्तों के साथ टाटा नेक्सन कार से द्वारका से नोएडा की ओर जा रहा था। पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे ने कहा, पूछताछ करने पर पता चला कि तोमर तेज रफ्तार और लापरवाही से अपना वाहन चला रहा था। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को टक्कर मारने के बाद वाहन ने एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी को भी टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपित चालक हंगामे के बीच मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान करण भट्ट (13) और उनकी मां गीता भट्ट के रूप में हुई है, जबकि जनक जनार्दन भट्ट (45), कार्तिक भट्ट (18) और ऑटो चालक वकार आलम (25) हादसे में घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद फ्लाईओवर पर यातायात ठप हो गया, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। --आईएएनएस एचके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in