balrampur-a-clue-of-teenagers-submerged-in-rapti-river-was-not-found-even-after-24-hours
balrampur-a-clue-of-teenagers-submerged-in-rapti-river-was-not-found-even-after-24-hours

बलरामपुर : राप्ती नदी में डूबे किशोरों का 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

बलरामपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली उतरौला के ग्राम महुआधनी ग्राम के निकट रविवार शाम राप्ती नदी में नहाते समय डूबे तीन किशोरों का सुराग 24 घंटे बाद भी नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ की टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है। उतरौला पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमन सिंह ने बताया कि राप्ती नदी में डूबे तीनों किशोरों तलाश गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम को लगाया गया है। 10 किलोमीटर नदी के दोनों तरफ खोजा गया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उल्लेखनीय हो कि रविवार की शाम तकरीबन पांच बजे ग्राम महुआ धनी के सात बच्चे राप्ती नदी के पास बकरी चराने गए थे। जो बकरियों को चरते छोड़ नदी में नहाने लगे। इस दौरान इरफान (12), हामिद (11) और अरबाज (12) नदी में डूब गए। साथियों को डूबता देखकर चार अन्य बच्चे नदी से बाहर निकाल फौरन घटना की जानकारी परिवार को दी। खबर मिलते ही प्राशासनिक अमला पहुंचा और नदी में डूबे किशोरों की तलाश में जुट गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in