Azamgarh: Five endangered smugglers arrested with fifty kilos of hemp
Azamgarh: Five endangered smugglers arrested with fifty kilos of hemp

आजमगढ़ : पचास किलो गांजा के साथ पांच अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

आजमगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। स्वाॅट और शहर कोतवाली पुलिस टीम ने हाफिजपुर के समीप मुठभेड़ के बाद पांच अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पचास किलो गांजा, होंडा सिटी कार, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि गिरफ्तार तस्कर सरकारी भांग की दुकानों पर गांजे की सप्लाई करते थे। उन्होंने चेतावनी भी दिया कि जिले में अगर भांग की सरकारी दुकानों पर गांजा बिकते हुए मिला तो कार्रवाई की जायेगी। अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्वाॅट और शहर कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से तीन टीमों का गठन कर नगर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रही थी। इसी बीच स्वाट टीम को सूचना मिली कि नगर के बैठौली पुलिया के समीप कुछ बदमाश मौजूद है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के पुलिस टीम बैठोली बाइपास के समीप पहुंची तो पहले से खड़े वहां बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में श्रीकान्त राय पुत्र स्व. राधेश्याम राय, पीयूष राय पुत्र राधेश्याम राय, लालू पुत्र शिवनाथ निवासीगण जानकीपुरम थाना तहबरपुर, प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बसही जरमेजपुर थाना तहबरपुर और जिलाजीत पुत्र स्व. विदेशीराम निवासी कस्बा तहबरपुर तहबरपुर शामिल है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्वाट और शहर कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेठ के बाद अंतर्जनपदीय गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पचास किलो गांजा, होंडा सिटी कार, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। ये आजमगढ़ और आस-पास के जिलो में गाजा की सप्लाई करते थे। गिरफ्तार तीन तस्करों पर कई मुकमदे पंजीकृत है। उन्होने बताया कि इनसे पूछताछ में यह भी सामने आया है कि भांग की लाइसेंसी दुकानों पर अवैध रूप से गाजा बेचने का कार्य जिले में हो रहा है ये वहां भी सप्लाई कर रहे थे। उन्होने कहा कि जल्द ही भांग की दुकानों पर पुलिस बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in