रोडरेज में गई ऑटो चालक की जान

auto-driver39s-life-lost-in-road-rage
auto-driver39s-life-lost-in-road-rage

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। गोकुलपुरी इलाके में रोडरेज में एक ऑटो चालक की मौत हो गई। दरअसल डीटीसी बस और ऑटो के टच होने को लेकर दोनों वाहनों के चालकों के बीच झगड़ा हुआ। कहासुनी के दौरान चालक ने अपनी बस भगा दी, उसी बस के गेट पर लटका ऑटो चालक बस से गिर गया और पहिये के नीचे आ गया। इस दौरान मौके पर ही ऑटो चालक की मौत हो गई। मृतक ऑटो चालक की पहचान हर्ष विहार निवासी रेशम पाल (40) के रूप में हुई। हादसे के बाद आरोपित बस चालक विजय बिधूड़ी मौके से फरार हो गया। डीटीसी बस कब्जे में लेकर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। गोकुलपुरी थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से वारदात की पड़ताल करने में लगी है। पुलिस के मुताबिक मुकदमा बस के मार्शल राहुल गौतम की शिकायत पर दर्ज हुआ है। राहुल गौतम ने बताया कि वह परिवार के साथ कोंडली में रहता है। सोमवार को उसकी तैनाती डीटीसी की रूट संख्या-33 पर थी। बस को विजय बिधूड़ी नामक युवक चला रहा था। दोपहर के समय बस आनंद विहार से यमुना विहार पहुंची। इस दौरान बस रेशम पाल के ऑटो से थोड़ा टच हो गई। बस के चालक विजय ने इसे नजरअंदाज कर बस आगे ले जाने का प्रयास किया तो ऑटो चालक रेशमपाल ने ओवरटेक कर बस को रुकवाया। रेशम ने अपना ऑटो उसके आगे खड़ा कर दिया। विजय और रेशमपाल के बीच बहस होने लगी। दोनों की मारपीट की नौबत आ गई। इस दौरान रेशम के बाकी साथी ऑटो चालक भी वहां जुटने लगे। भीड़ बढ़ती देखकर विजय ने बस में बैठकर उसे भगाने शुरू कर दिया। शोर मचाते हुए रेशमपाल भी बस के अगले दरवाजे पर लटक गया। विजय ने अपनी बस की रफ्तार बढ़ाई तो रेशम बस के दरवाजे से गिरा और बस के पिछले पहियों के नीचे आ गया। रेशम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेशम का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। इस बीच आरोपित बस चालक विजय फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशबीन कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in