auraiya-police-caught-five-adulterating-inside-country-liquor-contracts
auraiya-police-caught-five-adulterating-inside-country-liquor-contracts

औरैया : देशी शराब के ठेके के अंदर मिलावटी करते पुलिस ने पांच को पकड़ा

अभियुक्तों सहित भारी मात्रा में शराब बरामद, दुकान सील नगर के चौराहे पर स्थित शराब ठेका पर तड़के लगभग तीन बजे पुलिस अधीक्षक ने मारा छापा औरैया, 12 फरवरी (हि. स.)। जनपद के फफूंद नगर के अछल्दा चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान में शुक्रवार को एसपी औरैया अर्पणा गौतम ने छापा मारकर ठेका के अंदर देसी शराब के क्वाटर में मिलावट कर रहे पांच लोगों को पकड़ लिया तथा मिलावट की दारू, ढक्कन व पउआ बरामद किये। एसपी ने आबकारी विभाग को बुलाकर ठेका को सील करवा कर मुकदमा दर्ज कराया। एसपी औरैया अर्पणा गौतम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर नगर के अछल्दा चौराहे पर स्थित देशी शराब के ठेका पर पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा ठेका के अंदर शराब की पेटी में से क्वाटर निकाल कर उसका ढक्कन निकाल कर उसमें से आधी शराब निकाल कर पानी मिलाकर ढक्कन को बंद करके रख रहे थे। तथा खाली सीसी में वह शराब व पानी मिलाकर ढककर लगा कर रख रहे थे पुलिस को मौके से 170 पेटी शराब,1547 खाली ढक्कन,1335 खाली पउआ व चार सिरिंज बरामद हुई। तथा मौके से अनूप जयसवाल पुत्र राम आसरे निवासी बेला सिखटिया खीरी,अमित जयसवाल पुत्र वीरेंद्र जयसवाल निवासी जगन्नाथगंज उन्नाव, सोनू पुत्र स्व नेकराम, वीरेंद्र पुत्र अशर्फीलाल निवासीगण शांतिनगर दिबियापुर,श्रवण कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मुड़िया नीम गांव लखीमपुर खीरी को भी पकड़ लिया पुलिस ने पकड़ी गई दारू व सभी सामान सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया दुकान को सील कर दिया गया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मिलावटखोरो को जेल भेज दिया। सूत्रों की माने तो यह मिलावट का खेल शराब के ठेका पर काफी समय से चल रहा था। लेकिन आबकारी विभाग इस ओर कोई भी ध्यान देने के बजाय केबल खाना पूर्ती करके चला जाता था। पुलिस ने बताया कि दुकान के ठेकेदार (अनुज्ञापी) गंगा देवी पुत्री महेंद्र सिह भगत निवासी हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड का लाइसेंस रद करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in