auraiya-four-arrested-including-wife39s-killer-husband-and-real-brother-police-sent-to-jail
auraiya-four-arrested-including-wife39s-killer-husband-and-real-brother-police-sent-to-jail

औरैया : पत्नी के हत्यारा पति व सगे भाई समेत चार गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

- घर मे घुसकर पत्नी एवं सास को मारी थी गोली, पिस्टल, तमंचा समेत स्कार्पियो बरामद औरैया, 13 जून (हि.स.) । ऐरवा कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम कुचैला में बीती 13 जनवरी को पत्नी की हत्या व अपनी सास को जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले आरोपी पति एवं उनके सहयोगियों को पुलिस ने दबोच लिया। पांच माह बाद घटना में फरार आरोपी व उसके साथी के कब्जे से घटना को अंजाम देने वाली पिस्टल व तमंचा तथा स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को जेल भेजते हुए पुलिस ने कार्यवाही की। पांच माह पूर्व घटी घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती 13 जनवरी को हुए हत्याकांड के वांछित अपराधी को रविवार को इलाके में होने की मुखबिर ने सूचना दी। जिसके आधार ग्राम जय सिंहपुर मोड़ पर स्वाट टीम के साथ घेराबन्दी कर हत्यारे पति व उसके साथी को पकड़कर थाने लाया गया। पकड़े गए भियुक्तों में हत्यारोपी पति सौरभ यादव, उसका भाई सुनील कुमार पुत्रगण लाखन सिंह निवासी ग्राम गुबरिया थाना चौबिया जनपद इटावा, रवि यादव पुत्र गौतम सिंह यादव यदुवंश नगर कालोनी नई मंडी थाना फ्रैंड्स कालोनी जनपद इटावा, अरुण यादव उर्फ बउआ पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम बझेरा थाना भर्थना जनपद इटावा हैं। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस , दो खोका कारतूस, सफेद स्कार्पियो कार, एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। चश्मदीद गवाह मृतका के पिता की हत्या करने आए थे पुलिस ने बताया पूछताछ में पता चला है कि मृतका का पति सौरभ यादव घटना में चश्मदीद महिला के पिता राजेन्द्र सिंह यादव को गवाही न हो इसके लिए रास्ते से हटाना चाहता था। तभी योजना के तहत वह भाई व दो अन्य साथियों के साथ जिले में आया। लेकिन उनकी हत्या से पूर्व ही सभी को पकड़ लिया गया। सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर जेल भेजा गया। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in