attempt-to-rob-a-goods-train-in-morena-one-injured-in-firing
attempt-to-rob-a-goods-train-in-morena-one-injured-in-firing

मुरैना में मालगाड़ी लूटने की कोशिश, फायरिंग में एक घायल

मुरैना, 6 अप्रैल(आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चीनी से भरी मालगाड़ी को लूटने की कोशिश हुई, मगर रेलवे सुरक्षा बल की सजगता के कारण लुटेरे अपने मंसूबों को अंजाम देने में कामयाब नहीं हुए। मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के हिम्मतपुर और सिकरौदा रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली से गोवा की ओर जा रही गोवा एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था। तभी वहां से गुजर रही शक्कर के बोरियों से भरी मालगाड़ी को रोका गया और उसके इंजन को गोवा एक्सप्रेस में लगाकर रवाना किया गया। इसके चलते मालगाड़ी को मंगलवार की रात को सिकरौदा रेलवे स्टेशन के करीब ही रोका गया। बताया गया है कि रात होने पर लुटेरों ने मालगाड़ी की बोगी का कुंदा काटकर शक्कर की बोरियां उतारना शुरू कर दिया। इसी दौरान मौके पर आरपीएफ का दल पहुंच गया। लुटेरे भागने लगे तो आरपीएफ के दल ने उनका पीछा किया। इस पर लुटेरों ने सुरक्षा बल पर फायरिंग की। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पकड़ लिया गया। वह मुरैना जिले के पिपरसा गांव का रहने वाला है। आरपीएफ के अधिकारी संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया है कि सुरक्षा बल को मालगाड़ी में चोरी की जानकारी मिली थी, उसी आधार पर जवान यहां पहुंचे थे। अभी मामले की जांच चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in