अतीक का मुख्य शूटर शहडोल में गिरफ्तार
अतीक का मुख्य शूटर शहडोल में गिरफ्तार

अतीक का मुख्य शूटर शहडोल में गिरफ्तार

प्रयागराज, 10 जुलाई (हि.स.)। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक का मुख्य शूटर बालम उर्फ मोहम्मद अख्तर को एमपी के शहडोल पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कुख्यात बदमाश विकास दुबे का सम्बन्ध शहडोल जिले के बुढ़ार में होना और अतीक गैंग के खास आदमी जो नामी शूटर का होना बाहरी संकट को उजागर कर रहा है। शहडोल में गिरफ्तार किया गया प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के हसन मंजिल का निवासी बालम उर्फ मोहम्मद अख्तर है। उसके खिलाफ शहर में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। लेकिन वर्तमान में वह जमानत पर है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जीरो टालरेंस नीति के तहत माफिया अतीक के खिलाफ जब कड़ी कार्रवाई यूपी पुलिस ने शुरू की तो अतीक को यूपी से बाहर अहमदाबाद जेल भेज दिया और उनके करीबियों की धरपकड़ तेज कर दी। जिससे वे बचने के लिए अपना घर छोड़कर भूमिगत हो गए। फरार चल रहे अतीक के भाई अशरफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तीन वर्ष से लगातार प्रयास कर रही थी। इस दौरान अतीक के सभी करीबी अपना ठिकाना भी बदल दिये। हालांकि एक लाख के इनामी अशरफ को पुलिस ने तीन जुलाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उधर कानपुर में हुई आठ पुलिस कर्मचारियों की हत्या के बाद से योगी ने पुलिस अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया। जिसके तहत यूपी पुलिस ने मध्य प्रदेश की पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से सम्पर्क करके यूपी से भागे अपराधियों की तलाश में सहयोग मांगा। जिसके तहत मध्य प्रदेश के सभी जनपद की पुलिस ऐसे अपराधियों की तलाश में जुट गई। अभियान के तहत शहडोल पुलिस ने बुढ़ार थाना क्षेत्र से अतीक के मुख्य शूटर बालम उर्फ अख्तर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ वहां की पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज है। लेकिन वह किसी मामले में वांछित नहीं था, हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in