army-jawan-posted-in-rajasthan-trapped-in-honey-trap-arrested-for-leaking-information-to-isi
army-jawan-posted-in-rajasthan-trapped-in-honey-trap-arrested-for-leaking-information-to-isi

हनी ट्रैप में फंसा राजस्थान में तैनात सेना का जवान, आईएसआई को जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार

जयपुर, 21 मई (आईएएनएस)। राजस्थान पुलिस ने शनिवार को भारतीय सेना के एक जवान प्रदीप कुमार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, कुमार तीन साल पहले भर्ती हुआ था और उसे अत्यधिक संवेदनशील जोधपुर रेजिमेंट में तैनात किया गया था। उसे इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की एक महिला एजेंट ने हनीट्रैप में फंसा लिया। पुलिस का मानना है कि सैन्य और सामरिक महत्व की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजी गई थी। वे छह महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे। महिला ने उसके सामने मध्य प्रदेश की रहने वाली छदम के तौर पर अपना परिचय दिया। उसने शादी का झांसा देकर भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मांगे। महिला ने प्रदीप कुमार को विश्वास दिलाया कि वह बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करती है। डीजी (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि कुमार को जासूसी के शक में हिरासत में लिया गया है। मिश्रा ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in