arbitrariness-of-drivers-will-not-be-tolerated-at-intersections-action-will-be-taken-trainee-dsp
arbitrariness-of-drivers-will-not-be-tolerated-at-intersections-action-will-be-taken-trainee-dsp

चौक-चौराहों पर चालकों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी, होगी कार्रवाई :प्रशिक्षु डीएसपी

बगहा, 13जून (हि.स.)।प्रशिक्षु डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने रविवार को यहां कहा कि बगहा-बेतिया मुख्य मार्ग के चौतरवा परसौनी एवं इगलिसिया चौक पर बस और ऑटो चालकों की मनमानी अब नहीं चलेगी, वैसे बस एवं ऑटो चालकों के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने प्रेसवार्ता में कहा कि बस चालकों और ऑटो चालकों की मनमानी काफी बढ़ गई है। प्रशासन के आदेश की उलंघन करने वाले इन चालकों के ऊपर कारवाई की जायेगी। पकड़े जाने पर वैसे वाहनों के विरुद्ध जुर्माना के साथ ही चालकों के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर से सख्त कार्रवाई तय है।उन्होंने बताया कि चौतरवा चौक एनएच का मुख्य केन्द्र है। यहां से यूपी,पंजाब,दिल्ली, पटना, बगहा से नित्य दिन बसे आ- जा रही हैं। वैसी परिस्थिति में चौक पर बस रोककर यात्रियों को बैठाना संभव नहीं है। चौक पर वाहनों का आना जाना लगा रहता है। फिर भी बस एवं ऑटो चालक चौक पर ही वाहनों को खड़ा कर रहे हैं। डीएसपी ने चालकों समेत बस इन्चार्जों को चेताया है, कि चौक पर बस एवं ऑटो को खङा नहीं करके, चौक के अगल बगल में रोककर खड़ा करना है। तथा यात्रियों को बैठाना है। उन्होंने आगे बताया कि थाना में आने वाले आगन्तुकों के लिए थाना गेट पर प्रहरी की तैनाती की गई है। थाना मे घुसने से पहले गेट प्रहरी आगन्तुकों से पुछताछ करेंगे, उनका नाम पता थाना रजिस्टर में मोबाइल नं दर्ज होगी।जिससे असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सकें। डीएसपी ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप हमें सहयोग करें। मै थाना क्षेत्र में अमन चैन शांति स्थापित कायम करुंगा। शराब धंधेबाजों, पशु तस्करो के साथ ही असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर सफाया करने में लोगों से सहयोग की अपेक्षा किया है। हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in