इटावा : अराजकतत्व ने तोड़ी हनुमान जी की प्रतिमा, गिरफ्तार
इटावा : अराजकतत्व ने तोड़ी हनुमान जी की प्रतिमा, गिरफ्तार

इटावा : अराजकतत्व ने तोड़ी हनुमान जी की प्रतिमा, गिरफ्तार

इटावा,11 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना जसवन्तनगर क्षेत्र के अंतर्गत जगसौरा गांव में अराजकतत्व ने वर्षों पुराने मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी। गांव में हुई इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ग्रामीण कृष्ण मुरारी तिवारी ने बताया कि उनके खेत में करीब 200 वर्ष पुराना हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है। आज सुबह जब वह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर के बाहर गांव में ही रहने वाला युवक राहुल जाटव मिला। उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर में मौजूद हनुमान जी की प्रतिमा की आंखे निकली हुई थी और टांगे टूटी हुई थी। इस बात की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक राहुल जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवन्तनगर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जगसौरा गांव में हनुमान जी के मंदिर में अराजक युवक ने प्रतिमा को खंडित कर सामाजिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राहुल जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर विधिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in