an-elderly-man-died-in-a-dispute-over-breaking-a-carry
an-elderly-man-died-in-a-dispute-over-breaking-a-carry

कैरी तोड़ने के विवाद में एक बुजुर्ग की मौत

जयपुर,03जून(हि.स.)। गांधीनगर इलाके में कैरी तोड़ने के विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने अपने ही परिवार के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। शुरूआती जांच में मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं होना पाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। थानाधिकारी नरेन्द्र पारीक ने बताया कि राजेंद्र मार्ग बापू नगर स्थित एक मकान में रहने वाले विजय कुमार शर्मा और उसके भाई जय कुमार के बीच पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। इनके एक भाई रघुनन्दन की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। घटनाक्रम के मुताबिक 1 जून की शाम करीब छह बजे विजय कुमार घर में लगे पेड़ से कैरी तोड़ रहा था। इस दौरान कैरी तोड़ने को लेकर विजय और उसके भाई जय कुमार के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में विजय कुमार की तबियत बिगड़ गई, जिसे उसका बेटा विपिन खांडल एक निजी अस्पताल में लेकर गया। वहां चिकित्सकों ने विजय कुमार (64) को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे का आरोप है कि जय कुमार उसकी पत्नी सुशीला और बेटे अंकित, विकास एवं रघुनन्दन के बेटे अभिषेक और अश्विनी ने विजय कुमार के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज जांच शुरू की है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in