amidst-protests-forest-department-removed-encroachments-one-week-deferment
amidst-protests-forest-department-removed-encroachments-one-week-deferment

विरोध के बीच वन विभाग ने हटाए अतिक्रमण, एक सप्ताह की मोहलत

जोधपुर, 29 जून (हि.स.)। भूतेश्वर वन खंड में लंबे समय से अतिक्रमण करके बैठे लोगों को मंगलवार को वन विभाग ने पुलिस की सहायता से हटाने का अभियान का शुरू किया। इस दौरान अतिक्रमियों ने इस कार्रवाई का भारी विरोध भी जताया। बाद में वन विभाग ने उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दे दी। दरअसल भूतेश्वर वन खंड में पिछले लंबे समय से अतिक्रमण हो रखा है। यहां लोगों ने पूरी बस्ती बसा रखी है। इसको लेकर आसपास के लोगों ने कई बाद वन विभाग और जिला प्रशासन को शिकायतें भी की। कई बार वन विभाग ने अतिक्रमियों को यहां से हटने के लिए चेतावनी भी दी लेकिन अतिक्रमी वहां पर लगातार जमे रहे। इस पर आज सुबह वन विभाग का जाब्ता भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। वन विभाग के दस्ते ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो अतिक्रमियों ने कार्रवाई का विरोध जताया। कई महिलाएं दस्ते के सामने आ गई। बाद में दोनों पक्षों में हुई वार्ता के बाद वन विभाग ने उन्हें एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी देते हुए अभियान को स्थगित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in