alleged-doctors-including-four-private-bodyguards-arrested
alleged-doctors-including-four-private-bodyguards-arrested

चार निजी अंगरक्षक समेत कथित चिकित्सक गिरफ्तार

कोलकाता, 21 मई (हि. स.)। भांगड़ थाना की पुलिस ने कोरोना संकट में लोगों की मदद करने के नाम पर चार निजी अंगरक्षकों समेत एक कथित चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम राकेश (25) बताया जा रहा है। शुक्रवार को भांगड़ थाना अंतर्गत माधवपुर इलाके में राकेश खुद को चिकित्सक एवं प्रोफेसर बताकर इलाके के लोगों से ठगी करता था। पुलिस के अनुसार राकेश कुछ महीनों से इस इलाके में रहता था। वह अपना रौब गांठने के लिए नीले रंग की बत्ती वाली तीन गाड़ी में चार निजी अंगरक्षकों के साथ आता जाता था और लोगों से कोरोना काल में जनता की सेवा करने के नाम पर इलाके से रुपये एकत्रित करता था। सन्देह होने पर स्थानीय लोगों ने थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने कथित चिकित्सक और उसके चार निजी अंगरक्षकों को पकड़ कर थाने ले गई। थाने में काफी पूछताछ के बाद चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश से चिकित्सा की डिग्री आदि मांगे तो वह नहीं दिखा सका। उसने अपना चिकित्सा का परिचय पत्र दिखाया जो पूरी तरह फर्जी प्रतीत हो रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in