after-father39s-death-younger-brother-killed-elder-brother-to-get-compassionate-job-and-money
after-father39s-death-younger-brother-killed-elder-brother-to-get-compassionate-job-and-money

पिता की मौत के बाद अनुकम्पा नौकरी और पैसे लेने के लिए छोटे भाई ने की थी बड़े भाई की हत्या

अलवर, 06 जून (हि.स.)। एनईबी थाना पुलिस ने 60 फुट रोड स्थित रामनगर में तीन दिन पहले हुई एक युवक की संदिग्ध मौत का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के छोटे भाई ने ही बड़े भाई की हत्या की थी। अपने ही भाई की हत्या सिर्फ पैसे और अनुकंपा की नौकरी पाने के लिए की थी। थाना अधिकारी रविंद्र कविया ने बताया कि 2 जून को रामनगर कॉलोनी में एक मकान में संदिग्ध अवस्था में छत पर शव मिला। पुलिस ने मृतक के भाई रोहतास जाटव की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। रिपोर्ट में रोहताश ने बताया कि उनके पिता पुलिस में उपनिरीक्षक थे। जिनकी बीमारी के कारण 8 माह पूर्व मौत हो गई। 15 दिन पहले ही माँ और बहन परेशान होकर गई थी घर से रोहतास ने बताया कि बड़ा भाई राकेश और छोटा भाई रवि प्रकाश दोनों शराब के नशे में उत्पात मचाते हैं। इसलिए वह करीब 15 दिन पूर्व अपनी माता और बहन को लेकर चित्तौड़गढ़ चला गया। वह चित्तौड़गढ़ में रेलवे में नौकरी करता है। 2 जून को पड़ोसियों ने उसकी मां को सूचना दी कि तुम्हारे बेटे की हालत खराब है। जिस पर वह अलवर पहुंचे तो जानकारी मिली की राकेश की हत्या हो गई है। उसने अपने भाई रवि प्रकाश पर ही हत्या का शक जताया। पुलिस ने जांच शुरू की और रवि प्रकाश से पूछताछ की। शुरुआत में रवि पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद रवि ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि पिता की मौत के बाद मिलने वाले पैसे व अनुकंपा नियुक्ति में भाई राकेश आपत्ति जताता था। इसलिए उसने छत पर सोए हुए राकेश की चारपाई के पाए से सिर में मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in