action-against-smugglers-for-the-second-consecutive-day-in-nimbahera-caught-131-kg-of-doda-sawdust
action-against-smugglers-for-the-second-consecutive-day-in-nimbahera-caught-131-kg-of-doda-sawdust

निम्बाहेड़ा में तस्करों खिलाफ़ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई, पकड़ा 131 किलो डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़, 24 मई (हिस)। जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की है।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक को पकड़ा है। तलाशी लेकर 1 क्विंटल 31 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। वहीं रविवार को भी पांच क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा। पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ दीपक भार्गव ने बताया कि निम्बाहेडा सदर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सदर निम्बाहेडा थाना इंचार्ज नारूलाल के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते ने सोमवार को मांगरोल जाने वाले रोड पर पंचायत भवन के सामने सरहद मांगरोल पर नाकाबंदी की। दौराने नाकाबंदी एक स्वराज ट्रैक्टर मय ट्रोली बिना नंबरी आया। इसे रोक कर चालक रामनारायण पुत्र प्रभु लाल गायरी निवासी मांगरोल को पकड़ा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर की ट्रोली में 05 प्लास्टिक कट्टे एवं बोरे की तलाशी ली। इसमें भरा अवैध डोडा चूरा को कब्जे पुलिस लेकत जप्त कर लिया। बाद में इसका तौल किया गया। डोडा चूरा का कुल वजन 131 किलो 600 ग्राम मय बारदान के हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। ट्रैक्टर मय ट्रोली को जप्त किया जाकर आरोपित रामनारायण गायरी को गिरफ्तार कर लिया। इससे डोडा चूरा की खरीद फरोख्त के सम्बध में थानाधिकारी कैलाश सोनी पुलिस निरीक्षक थाना शम्भूपूरा द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है। वहीं निम्बाहेड़ा सदर पुलिस ने रविवार को भी क्राइम ब्रांच जयपुर के सहयोग से तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस ने ट्रक से 5 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ कर चालक को गिरफ्तार किया था। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in