action-against-four-for-violation-of-restrictive-order
action-against-four-for-violation-of-restrictive-order

प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर चार के खिलाफ कार्रवाई

राजगढ़,28 मई (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकुंदपुरा में मृत्युभोज में अधिक संख्या में लोगों को आमंत्रित कर आयोजकों द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किया गया। वहीं नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित कोविड सेंटर की छत से फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र में हल्का पटवारी रेखा मालवीय ने शिकायत दर्ज कराई कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान ग्राम मुकुुंदपुरा में मृत्युभोज का आयोजन कर 100 से अधिक लोगों को एकत्रित किया गया, जिससे कलेक्टर के आदेश और कोविड नियमों का उल्लंघन हुआ है। पुलिस ने मामले में आयोजक रमेश पुत्र द्वारिकाप्रसाद शर्मा और प्रवीण पुत्र बाबूलाल शर्मा के खिलाफ 188, 269, 270, महामारी रोकथाम अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक कोविड केयर सेंटर की छत से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर शेखर पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी कोठीबाग और अभिषेक पुत्र गणेश कुशवाह निवासी गादिया के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार। मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in