accused-of-committing-fatal-attack-in-wedding-ceremony-arrested
accused-of-committing-fatal-attack-in-wedding-ceremony-arrested

शादी समारोह में प्राणघातक हमला करने वाले आरोपित गिरफ्तार

राजगढ़, 30 अप्रैल (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारापुरा बड़नगर में आयोजित शादी समारोह में किसी बात को लेकर हुए विवाद में खंजर, लाठी, चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपितों को सीहोर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी रामनरेश राठौर ने शुक्रवार को बताया कि 24 अप्रैल को ग्राम बड़नगर निवासी रतनलाल बंजारा ने शिकायत दर्ज की, गांव में आयोजित शादी समारोह में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें ग्राम सुंडा जिला सीहोर निवासी राधेश्याम बंजारा, सागर, छोटू, राकेश, मोहन और गणेश ने एक राय होकर जान से मारने की नीयत से खंजर, चाकू और लाठी से हमला कर दिया। हमले में विशाल पुत्र रतनलाल, राधेश्याम पुत्र नवलसिंह, बलराम पुत्र नवलसिंह और भूरीबाई पत्नी राधेश्याम बंजारा गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 148, 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया, मामले में जांच के बाद धारा 307 का इजाफा किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने बीते रोज ग्राम सुंडा जिला सीहोर में दविश देकर राधेश्याम, गणेश, मोहन, अपचारी बालक छोटू, सागर और राकेश को अभिरक्षा में लेकर घटना में उपयोग किए गए हथियार बरामद किए। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी रामनरेश राठौर, एसआई बब्बन ठाकुर, प्रआर.प्रदीप, राजेश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in