a-young-man-who-caught-a-bluetooth-device-in-the-underwear-was-caught
a-young-man-who-caught-a-bluetooth-device-in-the-underwear-was-caught

अंडरवेयर में ब्लूटूथ डिवाइस छीपाकर लाने वाला युवक दबोचा

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए सेंटर पर पहुंचे एक युवक को गेट पर ही पकड़ लिया गया। उसने अंडरवेयर में ब्लूटूथ डिवाइस छीपाकर रखी हुई थी। आरोपित की पहचान भिवानी हरियाणा निवासी विकास कुमार (23) के तौर पर हुई। वह सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर कर रहा था। इसका पुराना कोई अपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है। दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया 15 अप्रैल को सरिता विहार थाना पुलिस को इस मामले में सूचना मिली थी। मोहन कॉओपरेटिव इंडस्ट्रियल इस्टेट आईओन डिजीटल जोन ने इस बाबत पुलिस को बताया। इस सेंटर पर एसएससी की परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। एंट्री गेट पर चैकिंग के दौरान इस युवक के पास से ब्लूटूथ डिवाइस बरामद किया गया था। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया वह चंडीगढ यूनिवर्सिटी में बीएससी एग्रीकल्चर फाइनल इ्रयर का छात्र है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। उसने इस परीक्षा के लिए पिछले साल आवेदन किया था। दस बारह लाख रुपए में सेटिंग के जरिए उसे प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने के बारे में दोस्तों से पता चला था। उसके लिए भी 10 लाख में सौदा तय हुआ था। पीड़ित छात्र को डील करने वाले ने बताया था आईओएन डिजीटल सेंटर में उनकी सेटिंग है। ब्लूटूथ डिवाइस से चीटिंग के जरिए उसे पास करवा दिया जाएगा। परीक्षा वाले दिन उसे एक अनजान आदमी ने ब्लूटूथ डिवाइस दी थी और इसे अंडरवेयर में छिपाकर रखने के लिए कहा था, लेकिन गेट में एंट्री लेते समय ही वह पकड़ा गया। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in