a-loss-of-one-lakh-was-done-by-setting-fire-to-the-goods-including-the-hut-case-filed
a-loss-of-one-lakh-was-done-by-setting-fire-to-the-goods-including-the-hut-case-filed

झोपड़ी सहित सामान में आग लगाकर किया एक लाख का नुकसान,केस दर्ज

राजगढ़,30 अप्रैल (हि.स.)। करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम बरग्या में वहीं के दो लोगों ने बेवजह खेत पर बनी झोपड़ी, पाइप और पेड़ में आग लगा दी, जिससे एक लाख का नुकसान हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बालचिड़ी निवासी सुकराम (50) पुत्र गोविंद जाटव ने बताया कि 18 अप्रैल को ग्राम बरग्या में स्थित खेत पर बनी टापरी,पाइप सहित पेड़ में वहीं के रामलाल शर्मा और राजू शर्मा ने बेवजह आग लगा दी, जिससे एक लाख का नुकसान हो गया। पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 435, 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in