a-gun-fired-by-a-bank-guard-accidentally-in-jammu-and-kashmir-3-injured
a-gun-fired-by-a-bank-guard-accidentally-in-jammu-and-kashmir-3-injured

जम्मू-कश्मीर में गलती से बैंक गार्ड से चली बन्दूक, 3 घायल

श्रीनगर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक बैंक गार्ड की बंदूक लगने से 3 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि शोपियां शहर में जम्मू-कश्मीर बैंक शाखा में एक बैंक गार्ड की बन्दूक बुधवार को गलती से चल गई। सूत्रों ने कहा, इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-कश्मीर के सभी बैंकों में सुरक्षा गाडरें को राइफल नहीं बल्कि पॉइंट 12 बोर की बन्दूक दी जाती है, जहां राइफलों में गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं बन्दूक में काटिर्र्ज का इस्तेमाल किया जाता है। इन पेलेट से भरे काटिर्र्ज में कई लोगों को चोट लगने की संभावना होती है क्योंकि औसतन एक काटिर्र्ज में 50 लेड छरें से भरा होता है। --आईएएनएस एसएस/एसकेपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in