A girl student committed suicide by molesting Saran

सारण में छेड़खानी से मर्माहत छात्रा ने की आत्महत्या

छपरा, 10 जनवरी (हिस)। जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में आठवीं वर्ग की छात्रा ने छेड़खानी से मर्म आहत होकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को रविवार को हुई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पिपरा गांव निवासी वर्ग आठ की छात्रा को पड़ोस के ही 2 युवकों के द्वारा छेड़खानी की गयी। छेड़खानी करने के बाद उसे युवकों के द्वारा धमकी दी जाती थी। शनिवार को छात्रा के दादा का देहांत हो गया था और परिवार के सभी सदस्य अंतिम संस्कार करने गए थे । इसी बीच दोनों युवकों ने छात्रा के साथ फिर छेड़खानी की और धमकी दी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और आत्महत्या कर ली। इस मामले में दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के पिता ने बताया कि उनके चाचा की मौत हो गई थी और वह लोग घर पर नहीं थे। उस समय घर पर उनकी पुत्री अकेली थी। इसी दौरान पंखे के रड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हिन्दुस्थान समाचार / गुड्डू/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.