a-cache-of-intoxicants-cash-and-gold-and-silver-also-recovered-from-the-house-of-a-smuggler
a-cache-of-intoxicants-cash-and-gold-and-silver-also-recovered-from-the-house-of-a-smuggler

चिट्टा तस्कर के घर से मिला नशे का जखीरा, नकदी व सोना-चांदी भी बरामद

ऊना,15 जून(हि.स.)। ऊना पुलिस ने नशा माफिया के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करते हुए चिïट्टा तस्करी के आरोप में अरेस्ट किए गए एक आरोपी के घर से साढ़े चार किलो से भी ज्यादा चरस जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये की नकदी के साथ सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किए हैं। इस आरोपी पर पहले भी चरस तस्करी का मामला दर्ज है। पुलिस ने अब इस मामले में आरोपी की पत्नी को भी सह अभियुक्त बनाया है। अगर आरोपी के वित्तीय स्रोत का पता न चला तो आरोपी की प्रापर्टी भी सील की जा सकती है। जानकारी अनुसार सोमवार को गगरेट पुलिस ने हिमाचल-पंजाब की सीमा नंगल जरियालां में बिना ई-पास मोटरसाइकिल से बार्डर क्रास करने का प्रयास कर रहे उपमंडल अंब के दो लोगों को चिïट्टे की खेप के साथ पकड़ा था। जिसके बाद बिना समय गंवाए पुलिस थाना गगरेट व पुलिस थाना अंब की संयुक्त टीम बनाकर डीएसपी अंब सृष्टि पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों के घरों पर छापा मार दिया। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से आरोपियों के परिजनों को भी संभलने का मौका नहीं मिला और उपमंडल अंब के कुठेड़ा खैरला गांव के आरोपी के घर में जमीन में दबाकर रखी चार किलो 845 ग्राम चरस की खेप के साथ एक लाख सत्तर हजार रुपये की नकदी, 86 ग्राम स्वर्ण आभूषण व 105 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए। जिस पर पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी सह अभियुक्त बनाकर हिरासत में लिया है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडेय ने बताया कि इस मामले में जाँच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नशे की खेप कहां से आती थी और आगे इसे कहां पहुंचाया जाता था। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/सुनील

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in