91 boxes of liquor recovered for Panchayat elections, two arrested
क्राइम
पंचायत चुनाव के लिए आई 91 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बागपत, 10 जनवरी (हि.स.)। खेकडा पुलिस ने मुठभेड के बाद दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। शराब तस्करों के कब्जे से 91 पेटी हरियाणा मार्का अवैध देशी शराब पकड़ी गई। यह शराब पंचायत चुनावों के लिए लाई गई थी। खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में रविवार को चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गुरुरान कुरैशी उर्फ कल्लू पुत्र गुड्डू निवासी मढिया फकीरन हरदोई घायल हो गया। उसके साथ सोनू उर्फ रौनक कुरैशी पुत्र कलील अहमद निवासी बहादुरगंज थाना सदर बाजार को भी गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से हरियाणा से तस्करी कर लाई गई 91 पेटी संतरा मार्का शराब बरामद की गई। मिनी ट्रक में यह शराब भरकर पंचायत चुनावों के लिए लाई गई थी। तस्करों के पास से एक तंमचा व कारतूस बरामद हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन-hindusthansamachar.in