74 thousand flown by the account of a young man

युवक के खाते से उड़ाये 74 हजार

रांची, 10 जनवरी (हि.स.) । सारिक मुज्मल के खाते से साइबर अपराधियों ने एनी डेस्क एप के जरिये 74 हजार रुपये उड़ा लिये। सरिक ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 8 जनवरी की सुबह उनके खाते से एक फाइनांस कंपनी द्वारा 5 हजार रुपये काट लिये गये थे। इसके बाद गूगल में सर्चकर फाइनेंस कंपनी का टोल फ्री नंबर निकाला और उस पर कॉल किया। कॉल करने पर साइबर फ्रॉड से उनका संपर्क हो गया। संपर्क करने वाले ने एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाया। यूपीआई पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करवाया। इसके बाद अलग-अलग किश्तों में कुल 74 हजार रुपये खाते से निकाल लिये। ठगी का शिकार होने पर सरिक एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में स्थित साइबर सेल पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। साइबर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in